LPG Cylinder Price Cut: दिसंबर 2025 की शुरुआत होते ही एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित कई शहरों में 10–11 रुपये तक घटा दिए हैं। नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में रेट 1580 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये, मुंबई में 1531 रुपये और चेन्नई में 1739 रुपये हो गया है। यह लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है। हालांकि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट और व्यापारियों को बड़ी राहत देगी। <br /> <br /># LPGPrice #LPGCylinderPriceCut #LPGPrice #CommercialCylinder #LPGPriceCut #DecemberRates #GasCylinderUpdate #DelhiMumbaiPrices #FuelNews #OMCUpdate #LPGLatestNews #IndianMarket<br /><br />~HT.96~
